एनएचआई का दो मंजिला फ्लाईओवर रामवाड़ी तक बनेगा

शास्त्रीनगर चौक पर ग्रेड सेपरेटर होगा ः पालक मंत्री अजीत पवार की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया निर्णय

    25-Dec-2023
Total Views |
 
aaa
 
 
 
पुणे, 24 दिसंबरः (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
शहर की सड़कों पर ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने के लिए लगातार प्रयासरत विधायक सुनील टिंगरे के प्रयास को आखिरकार सफलता मिल गई. पालकमंत्री अजीत पवार की अध्यक्षता में हुई बैठक में नगर रोड पर एनएचआई के माध्यम से अब वाघोली के बजाय सीधे रामवाड़ी तक दो मंजिला फ्लाईओवर बनाने और शास्त्रीनगर चौक पर मनपा के माध्यम से फ्लाईओवर और ग्रेड सेपरेटर बनाने का निर्णय लिया गया. नागपुर में संपन्न शीतकालीन सत्र में वड़गांव शेरी के विधायक सुनील टिंगरे ने शहर की सड़कों को सिग्नल फ्री करने के लिए बैठक बुलाने की मांग की थी.
 
मंत्री उदय सामंत ने सदन में इसके लिए बैठक कराने का आश्वासन दिया था. इसी के तहत्‌‍ शनिवार को पालकमंत्री अजीत पवार की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस बैठक में उद्योग मंत्री उदय सामंत, विधायक सुनील टिंगरे, मनपा आयुक्त विक्रम कुमार, पुणे के कलेक्टर डॉ. राजेश देशमुख, अतिरिक्त आयुक्त विकास ढाकणे, वरिष्ठ एनएचआई अधिकारी अभिजीत आवटे आदि उपस्थित थे. इस बैठक में शहर की सड़कों पर ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए एनएचआई के माध्यम से शिरूर से वाघोली तक दो मंजिला फ्लाईओवर बनाने का प्रस्ताव रखा गया. इसे सीधे विमाननगर-रामवाडी तक करने का निर्णय लिया गया. इसी क्रम में एनएचआई को निर्देश दिया गया कि विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाई जाए.
 
इसी के अनुसार प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की गयी है. साथ ही शास्त्रीनगर चौक की ट्रैफिक समस्या को दूर करने के लिए मनपा के माध्यम से यहां फ्लाईओवर और सब-वे (ग्रेड सेपरेटर) का निर्माण कराया जायेगा. इसके लिए अजीत पवार ने तत्काल टेंडर प्रक्रिया कार्यान्वित करने का निर्देश दिया. इस दौरान रुके हुए शिवणे-खराड़ी रोड को लेकर भी चर्चा हुई. पवार ने मनपा के अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस सड़क को तुरंत चालू करने के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जल्द पूरी की जाए और इस सड़क का काम पूरा किया जाए. बैठक में पवार ने यह भी सुझाव दिया कि वड़गांव शेरी विधानसभा क्षेत्र में धानोरी, संतनगर, फाइव नाइन चौक से धानोरी, विश्रांतवाड़ी तक वैकल्पिक सड़कों के निर्माण के संबंध में अतिरिक्त आयुक्त को जाकर मौके का निरीक्षण करना चाहिए और कार्रवाई करनी चाहिए.