राज ठाकरे व फडणवीस की अज्ञात जगह पर मुलाकात

    22-Mar-2024
Total Views |
 
f
 
मुंबई, 21 मार्च (वि.प्र.)
 
राज्य में राजनीतिक माहौल गर्म है. मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे के बीजेपी के साथ आने को लेकर कयास तेज हो गए हैं. राज ठाकरे की हाल ही में गृहमंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात हुई थी. चर्चा है कि मनसे को महागठबंधन में शामिल किया जाएगा. सूत्र के मुताबिक, बुधवार आधी रात को एक बार फिर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और राज ठाकरे के बीच मुलाकात हुई. यह दोनों नेता एक अज्ञात जगह पर एक दूसरे से मिले. इससे राजनीतिक गलियारों में चर्चा छिड़ गई है. अमित शाह से मुलाकात के बाद देवेंद्र फडणवीस नई दिल्ली से मुंबई के लिए रवाना हुए. वह बुधवार रात 11.15 बजे मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे. वहीं, राज ठाकरे अपने आवास शिवतीर्थ से बाहर निकले.
 
दावा किया गया है कि दोनों नेताओं की मुलाकात मुंबई हवाईअड्डे और लोअर परेल के बीच किसी अज्ञात स्थान पर हुई. रात 11.30 से 12.15 बजे के बीच दोनों नेताओं के बीच करीब आधे घंटे की चर्चा हुई. 12.30 बजे राज ठाकरे दोबारा शिवतीर्थ लौटे. आधी रात को हुई इस बैठक की चर्चा अब शुरू हो गई है. हालांकि इसे लेकर अभी तक किसी भी नेता की ओर कुछ पुष्टि नहीं की गयी है. इस पर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आपको ऐसा क्यों लगता है कि हमारी मुलाकात देर से हुई या जल्दी हुई. इसे लेकर आप क्यों परेशान हो रहे हो. ऐसे मुलाकात होती रहती हैं. गौरतलब हो कि राज ठाकरे ने पिछले लोकसभा चुनाव में कोई उम्मीदवार नहीं उतारा था. लेकिन, इस साल राज ठाकरे पिछले कुछ महीनों से लोकसभा के लिए जोरदार तैयारी कर रहे हैं.