Move to Jagran APP

अब डीपफेक पर लगेगी लगाम! MCA और Meta मिलकर तैयार कर रहे हैं वाट्सऐप हेल्पलाइन

मिसइन्फॉर्मेशन कॉम्बैट एलायंस (MCA) और Meta ने एआई जनरेटेड फेक कंटेंट से निपटने के लिए साझेदारी की है। दोनों वॉट्सऐप पर फेक्ट चेक हेल्पलाइन बनाने पर काम कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की माने तो यह मार्च 2024 तक शुरू होगा। यह वॉट्सऐप चैटबॉट पर डीपफेक कंटेंट को मार्क करने में मददगार होगा। यह अंग्रेजी के साथ तीन क्षेत्रीय भाषाओं हिंदी तमिल और तेलुगु में उपलब्ध होगा।

By Agency Edited By: Yogesh Singh Published: Mon, 19 Feb 2024 06:23 PM (IST)Updated: Tue, 20 Feb 2024 05:30 AM (IST)
अब डीपफेक पर लगेगी लगाम! MCA और Meta मिलकर तैयार कर रहे हैं वाट्सऐप हेल्पलाइन
MCA और Meta मिलकर तैयार कर रहे हैं वाट्सऐप हेल्पलाइन

पीटीआई, नई दिल्ली। डीपफेक के बढ़ते खतरे और भ्रामक एआई जनित सामग्री की चुनौतियों से निपटने के लिए मिसइन्फार्मेशन काम्बैट एलायंस (एमसीए) और मेटा ने वाट्सएप पर समर्पित तथ्य-जांच हेल्पलाइन शुरू करने की घोषणा की है। यह हेल्पलाइन आम जनता को मार्च 2024 में उपयोग के लिए उपलब्ध होगी।

prime article banner

क्रॉस-इंडस्ट्रीय गठबंधन है एमसीए

एमसीए क्रॉस-इंडस्ट्रीय गठबंधन है, जो कंपनियों, संगठनों, संस्थानों, उद्योग संघों व संस्थाओं को गलत सूचना व उसके प्रभाव से सामूहिक रूप से लड़ने के लिए साथ लाता है। यह पहल एमसीए व उसके स्वतंत्र तथ्य जांचकर्ताओं व अनुसंधान संगठनों को प्रसारित भ्रामक सूचनाओं विशेष तौर पर डीपफेक को पहचानने की अनुमति देगी। लोग प्रसारित सूचनाओं को वाट्सएप चैटबॉट में भेजकर डीपफेक को पहचानने में सक्षम होंगे।

कैसे करेगा काम?

वाट्सएप का चैटबॉट अंग्रेजी व तीन क्षेत्रीय भाषाओं (हिंदी, तमिल व तेलुगु) का समर्थन करेगा। इसके साथ ही एमसीए वाट्सएप हेल्पलाइन पर प्राप्त होने वाले सभी संदेशों को प्रबंधित करने के लिए केंद्रीय डीपफेक विश्लेषण इकाई स्थापित करेगी। वे सामग्री का आकलन व सत्यापन करने व उसके अनुसार संदेशों का जवाब देने, झूठे दावों और गलत सूचनाओं को खारिज करने के लिए तथ्य-जांच संगठनों के सदस्यों के साथ-साथ इंडस्ट्री पार्टनर्स व डिजिटल प्रयोगशालाओं के साथ मिलकर काम करेंगे।

 डीपफेक पर रोक लगाना इंटरनेट प्लेटफार्मों का कानूनी दायित्व

सरकार ने सोमवार को दोहराया कि भारत में अपने प्लेटफार्म पर भ्रामक सूचना व डीपफेक को जगह नहीं देना इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्मों व सोशल मीडिया मध्यस्थों का कानूनी दायित्व है। इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने एक्स पोस्ट में मेटा व एमसीए द्वारा शुरू किए जाने वाले वाट्सएप हेल्पलाइन शुरू किए जाने की जानकारी देते हुए कहा भ्रामक सूचना पर लेबल लगाने के लिए विश्वसनीय तथ्य जांचकर्ताओं का उपयोग अच्छा है।

यह भी पढ़ेंः जानिए क्यों जरूरी है Facebook Watch History; बस कुछ स्टेप्स फॉलो करके कर सकते हैं डिलीट


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.