वाकड़-दत्त मंदिर रोड 45 मीटर चौड़ा होगा

मनपा आयुक्त शेखर सिंह ने 27 सोसायटियों की मांग पर दिया आश्वासन

    18-Jan-2024
Total Views |
 
d
 
पिंपरी, 17 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
हिंजवड़ी आईटी हब और पिंपरीचिंचव ड को जोड़ने वाली प्रमुख कड़ी वाकड़-दत्त मंदिर रोड को विकास योजना के अनुसार विकसित किया जायेगा. 45 मीटर सड़क चौड़ीकरण के लिए अतिक्रमण हटाकर जमीन कब्जे में ली जाएगी. पिंपरी-चिंचवड़ मनपा आयुक्त और प्रशासक शेखर सिंह ने यह आश्वासन दिया. इसके लिए पिंपरी-चिंचवड़ मनपा प्रशासन ने पहल की थी और यह दावा किया गया था कि संबंधित सड़क 45 मीटर चौड़ी होगी. हालांकि कुछ स्थानों पर 30 मीटर चौड़ी सड़क ही गाड़ी चालकों के मत्थे मारी जा रही है. इसलिए इस क्षेत्र की कुल 27 सोसायटियों ने मनपा प्रशासन से लिखित शिकायतें की हैं. इस संबंध में भाजपा शहर अध्यक्ष शंकर जगताप की पहल पर पिंपरीचिंचव ड सोसायटी फेडरेशन के उपाध्यक्ष सचिन लोंढे और प्रतिनिधियों ने मनपा भवन में मनपा आयुक्त शेखर सिंह व संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की.
 
इस अवसर पर पूर्व नगरसेवक विनायक गायकवाड़ भी उपस्थित थे. वाकड-दत्त मंदिर रोड के चौड़ीकरण को लेकर स्थानीय सोसायटीधारकों ने आपत्ति जताई है. विकास योजना के अनुसार, यह सड़क 45 मीटर बनना अपेक्षित है. मनपा के प्रभाग क्रमांक 25 में वाकड़-दत्त मंदिर रोड का चौड़ीकरण विकास योजना के अनुरूप नहीं हो रहा है. कुछ जगहों पर गैरकानूनी कंस्ट्रक्शंस भी हैं. प्रशासन की ओर से उन्हें बचाया जा रहा है और उस स्थान पर सड़क की चौड़ाई 30 मीटर ही रखी गयी है. सड़क के दोनों ओर गैरकानूनी कंस्ट्रक्शंस हैं. इससे सड़कों की चौड़ाई कम हो गयी है. इसलिए क्षेत्र के सोसायटी मालिकों की मांग है कि उक्त सड़क का कार्य विकास योजना में स्वीकृत योजना के अनुसार किया जाए. इस बीच, भाजपा शहर अध्यक्ष शंकर जगताप और पूर्व नगरसेवक विनायक गायकवाड़ ने इस संबंध में सकारात्मक पहल की. मनपा आयुक्त व संबंधित अधिकारियों व सोसायटीधारकों के प्रतिनिधियों की बैठक में आयुक्त ने आश्वासन दिया कि प्रशासन विकास योजना के मुताबिक 45 मीटर सड़क निर्माण को लेकर कार्रवाई करेगा. कुछ दिनों में कुछ जगहों पर कब्जे हटाकर जगह कब्जे में लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.
 
ट्रैफिक के प्रेशर को देखते हुए गंभीरता से कदम उठाना जरूरी : जगताप
भाजपा शहराध्यक्ष शंकर जगताप ने कहा कि दत्त मंदिर रोड के चौड़ीकरण को लेकर स्थानीय नागरिक व सोसायटी मालिक कई बार प्रशासन से शिकायत कर चुके हैं. इस पर बार-बार चर्चा हुई है. इसलिए कमिश्नर शेखर सिंह और संबंधित अधिकारियों की सोसायटी मालिकों के साथ बैठक हुई. विकास योजना लागू कर सड़क का चौड़ीकरण किया जाना चाहिए. उन्होंने सुझाव दिया कि इस मार्ग पर ट्रैफिक के प्रेशर को देखते हुए प्रशासन को गंभीरता से कदम उठाना चाहिए. इस पर कमिश्नर शेखर सिंह और संबंधित अधिकारियों ने सकारात्मक रिस्पॉन्स दिया है.
 
सोसायटीधारकों की आपत्तियां उचित : लोंढे
पिंपरी-चिंचवड़ सोसायटी फेडरेशन के उपाध्यक्ष सचिन लोंढे ने कहा कि दत्त मंदिर रोड के चौड़ीकरण को लेकर वाकड़-दत्त मंदिर रोड क्षेत्र के स्थानीय सोसायटीधारकों द्वारा उठाई गई आपत्तियां उचित हैं. विकास योजना के अनुसार प्रशासन को नागरिकों के लिए 45 मीटर सड़क उपलब्ध करानी चाहिए. इसके लिए हमने प्रशासन से वर्तमान में चल रहे सड़क के कार्य का निरीक्षण करने की मांग की है.