सूरत : शिक्षा राज्य मंत्री प्रफुलभाई पानशेरिया की उपस्थिति में रेड एंड व्हाइट मल्टीमीडिया इंस्टीट्यूट द्वारा 'टेकवार2023' प्रतियोगिता आयोजित
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी का सदुपयोग वास्तव में आधुनिक युग की क्रांति है,एक ऊंचा लक्ष्य जो अपने आप में ही सफलता की ओर पहला कदम है- शिक्षा राज्य मंत्री
छात्रों में 'स्टार्ट अप' क्रांति के विचारों को विकसित करने के लिए राज्य स्तरीय 'हैकाथॉन' और ‘फैशन बैटल 2.0’ भी हुई आयोजित
गुजरात के नंबर 1 आईटी इंस्टीट्यूट रेड एंड व्हाइट मल्टीमीडिया एजुकेशन द्वारा शिक्षा राज्य मंत्री प्रफुलभाई पानशेरिया की प्रेरक उपस्थिति के तहत आईटी और फैशन क्षेत्र में कौशल और प्रतिभा को उजागर कर छात्रों के हित में अपना सफल 'स्टार्ट-अप' शुरू करने के उद्देश्य से संस्था द्वारा भव्य "टेकवॉर 2023" आयोजित किया गया था। सूरत की योगी चौक शाखा में आयोजित इस कार्यक्रम में छात्रों को अपने कौशल, रचनात्मकता और नवीन विचारों का प्रदर्शित करने के अलावा उनको इंडस्ट्री रेडी बनाने की दिशा में आयोजित यह इवेंट में गुजरात के सभी शाखाओं से 5500 से अधिक प्रतियोगियोंने विभिन्न टेक्निकल प्रतियोगिताओं में उत्साह पूर्वक भाग लिया और विजेता बने।
इस अवसर पर उपस्थित प्रफुलभाई पानशेरिया ने छात्रों को इंडस्ट्री रेडी करने के विचार के साथ आयोजित टेकवार 2023 कार्यक्रम के लिए रेड एंड व्हाइट मल्टीमीडिया एजुकेशन इंस्टीट्यूट को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी का सदुपयोग ही मूल रूप से आधुनिक युग की सच्ची क्रांति है। टेक्नोलॉजी व्यावहारिक जीवन में भले ही आपको खुशियां दे लेकिन यांत्रिकरण के इस युग में जीवन के बुनियादी सिद्धांतों को बनाए रखना भी बहुत जरूरी है। साथ ही, छात्रों से ऐसे सॉफ्टवेयर और तकनीक विकसित करने का आह्वान किया जो भविष्य में साइबर अपराध की घटनाओं को खत्म कर दे और समाज में सभी के लिए अनुकूल हो। उन्होंने भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम जी का उदाहरण देते हुए कर्म में हमेशा नैतिकता और ईमानदारी को सफलता का मुख्य मार्ग माना। इसी के साथ छात्रों को पढाई के साथ-साथ उपन्यास, विदेश नीति आदि जैसे विभिन्न विषयों को नियमित रूप से पढ़ने की सलाह दी।
यहां, कार्यक्रम में मुख्य रूप से दो आयोजित प्रतियोगिताओ में, पहली प्रोजेक्ट बेझ प्रतियोगिता जहां इस वर्ष सौप्रथम नया और राज्य स्तरीय 'हैकाथॉन' भी शामिल किया गया था। जिसमें छात्रों के समूहों ने आईटी इंडस्ट्री की कुछ जटिल समस्याओं को हल करने के लिए विभिन्न तकनीकों का उपयोग किया और सोसायटी के तहत एक ऑनलाइन वोटिंग प्लेटफॉर्म (Online Voting Platform), ऑनलाइन ब्लड सेंटर प्लेटफॉर्म (Online Blood Center Platform), ऑल-इन-वन आईटी सॉल्यूशन (All-in-one IT solution) और होटल टेबल बुकिंग जैसे प्रोजेक्ट्स बनाए गए थे। इसके साथ ही कॉर्मशियल एडवर्टाइज शूट, सीए शूट (CA Shoot), लोगो रि-डिजाइन (Logo Redesign), विविध कोडिंग, प्रोग्रामिंग और वन डे कॉम्पिटिशन (On day Competitions) जैसे कोडिंग (C), कोडिंग प्रोग्रामिंग (C Pro), सी हाई प्रो (C High Pro), स्केच (Sketch), लोगो डिजाइन (Logo Design), साइबर सिक्योरिटी जैसे प्रतियोगिताएं विशेष रूप से आयोजित की गईं थी। इसी के साथ छात्र आज के फैशन ट्रेंड के साथ-साथ अपने फैशन सेंस की झलक भी सबके सामने पेश कर सकें, जिसके लिए फैशन बैटल 2.0 का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के अंत में विजेता विद्यार्थियों को आकर्षक ट्रॉफी से सम्मानित किया गया जब कि अन्य सभी प्रतिभागियों को पार्टिसिपेंट्स सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रेड एंड व्हाइट मल्टीमीडिया एजुकेशन इंस्टीट्यूट के संस्थापक हसमुखभाई रफालिया और हितेशभाई देसाई, संस्थान के विभिन्न कर्मचारी और बड़ी संख्या में छात्र मौजूद थे।