श्री महालक्ष्मी मंदिर में उत्सव मूर्तियों की निकली पालकी यात्रा

उत्साहपूर्ण माहौल में त्रिदिवसीय ‘ब्रह्मोत्सव" संपन्न ः धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए

    27-Feb-2024
Total Views |
 
 
maha
 
 
सारसबाग, 26 फरवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
श्री महालक्ष्मी मंदिर में श्री महालक्ष्मी, श्री महासरस्वती और श्री महाकाली देवी की मूर्तियों की मंदिर परिसर में एक भव्य पालकी निकाली गई. यह कार्यक्रम ‘ब्रह्मोत्सव' के अवसर पर आयोजित किया गया था. इस पालकी समारोह के बाद मंदिर में पुष्प उत्सव यानी फूलों की होली का एक अनोखा कार्यक्रम भी बड़े हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया. श्री बंसीलाल रामनाथ अग्रवाल धार्मिक एवं सांस्कृतिक ट्रस्ट, श्री महालक्ष्मी मंदिर सारसबाग की 40वीं वर्षगांठ के अवसर पर तीन दिन तक ब्रह्मोत्सव का आयोजन किया गया. इस मौके पर मंदिर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये.
 
कार्यक्रमों में ट्रस्ट के मुख्य संस्थापक ट्रस्टी राजकुमार अग्रवाल, मुख्य ट्रस्टी अमिता अग्रवाल, ट्रस्टी एड. प्रताप परदेशी, प्रवीण चोरबेले, हेमन्त अर्नालकर, भरत अग्रवाल, नारायण काबरा, तृप्ति अग्रवाल, रमेश पटोदिया, नीलेश लद्दड, मुरली चौधरी, राजेश सांकला सहित ट्रस्टी उपस्थित थे. यह पालकी समारोह राजस्थान डीडवाना के अनंत श्री विभूषित जगतगुरु रामानुचार्य झालरिया पीठाधिपति पूज्य श्री श्री 1008 स्वामीजी घनश्यामाचार्य जी महाराज के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया.
 
इसके अलावा मंदिर में धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए. इसमें सोने-चांदी के फूल चढ़ाए गए और देवी के चरणों में सुख, शांति और समृद्धि की प्रार्थना की गई.सामाजिक कार्यक्रमों में स्कूली छात्रों को छात्रवृत्ति वितरण और उत्सव मूर्ति की अनाज तुलना करते हुए अनाथ बच्चों के संगठन को इस अनाज का वितरण जैसी गतिविधि शामिल थी. ब्रह्मोत्सव में धार्मिक कार्यक्रमों के बीच होम-हवन और महाभिषेक जैसे कार्यक्रम किये गये.