scorecardresearch
 

बिहार: बक्सर में डीरेल हुई नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस, 4 की मौत, 100 से ज्यादा घायल

बिहार के बक्सर में नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस डीरेल हो गई है. जानकारी के मुताबिक ट्रेन की 6 बोगी पलट गई. रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास ये हादसा हुआ है. हादसे के बाद बचाव अभियान चलाया जा रहा है. अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है. 100 से ज्यादा लोग घायल हैं.

Advertisement
X
रघुनाथपुर स्टेशन के पास ये हादसा हुआ है
रघुनाथपुर स्टेशन के पास ये हादसा हुआ है

बिहार के बक्सर जिले में बड़ा रेल हादसा हुआ है, जहां दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन से गुवाहटी के कामाख्या स्टेशन जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस ट्रेन के 6 डिब्बे डीरेल हुए हैं. बक्सर के डीएम अंशुल अग्रवाल के मुताबिक अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है. इस हादसे में 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. घायलों में से करीब 20 लोगों को इलाज के लिए पटना एम्स रेफर किया गया है. बाकी, घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक ट्रेन के 6 कोच डीरेल हुए हैं, जिसमें 2 एसी कोच भी शामिल हैं. हादसा रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास हुआ है. सूचना मिलते ही मौके पर रेलवे विभाग के अधिकारी और राहत बचाव टीम पहुंची है. फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं लग सका है.

इस हादसे पर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा,'दिल्ली से कामाख्या जा रही ट्रेन बक्सर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. मैंने डीएम और चिकित्सा अधिकारियों के अलावा दूसरे अफसरों से भी बात की है. अलर्ट जारी कर दिया गया है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को लगाया गया है. हमारी प्राथमिकता लोगों की जान बचाना और घायलों को इलाज मुहैया कराना है. हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है.'

Advertisement

बक्सर एसपी मनीष कुमार ने जानकारी दी है कि शवों को दुर्घटनाग्रस्त बोगी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं कई लोग घायल भी हैं, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है. अन्य डिब्बों को भी सर्च किया जा रहा है.

रेलवे ने सूचना जारी कर बताया है कि आनंद विहार टर्मिनल से कामाख्या जा रही ट्रेन संख्या 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे रात 9.35 बजे दानापुर मंडल के रघुनाथपुर स्टेशन के पास पटरी से उतर गए. हेल्पलाइन नंबर पीएनबीई - 9771449971, डीएनआर - 8905697493, एआरए - 8306182542, सीओएमएल सीएनएल - 7759070004 जारी किए गए हैं.

रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

हादसे के बाद कई ट्रेंनों के रूट बदले गए

नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे के बाद डीडीयू पटना रेल रूट प्रभावित हो गया है. कई ट्रेनों के रूट बदले गए हैं. बनारस से पटना के बीच चलने वाली 15125/15126 जनशताब्दी एक्सप्रेस को कैंसिल किया गया. 12948 पटना अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन और 12487 जोगबनी आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस का भी रुट बदला गया. इन ट्रेनों को हाजीपुर छपरा बनारस प्रयागराज के रास्ते चलाया जाएगा.

डॉउन डायरेक्शन में 12149 पुणे दानापुर एक्सप्रेस, 12141 लोकमान्य तिलक पाटलिपुत्र एक्सप्रेस और 12424 नई दिल्ली डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस को दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन सासाराम आरा के रास्ते चलाया जा रहा है. जबकि आनंद विहार भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस, भगत की कोठी-कामाख्या जंक्शन एक्सप्रेस, नई दिल्ली राजेंद्र नगर तेजस एक्सप्रेस, आनंद विहार भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस, आनंद विहार जोगबनी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस और आनंद विहार- मधुपुर जंक्शन सुपरफास्ट एक्सप्रेस को दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन गया पटना होकर चलाए जा रहा है.

Advertisement

अप डायरेक्शन में बरौनी अहमदाबाद एक्सप्रेस, डिब्रूगढ़ नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, गुवाहाटी नई दिल्ली एक्सप्रेस और दानापुर से चलकर पुणे जाने वाली दानापुर पुणे एक्सप्रेस को बदले हुए रूट आरा सासाराम दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते चलाया जाएगा. पटना लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस और पटना से बांद्रा टर्मिनस जाने वाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस को पटना से गया, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते चलाया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement