Tue. Apr 23rd, 2024

इंदौर, राजेश जैन दद्दू –

इंदौर संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस के प्रत्याशी अक्षय बम ने दो व्यापारी परिवारों के लिए सहायता की बड़ी पहल कर दी है । इन दोनों व्यापारियों का पिछले दिनों वाहन दुर्घटना में निधन हो गया था । बम ने आज इन दोनों के परिवारों की आने वाले कल की चिंता को समाप्त कर दिया । समाज के प्रवक्ता राजेश जैन दद्दू ने बताया कि पिछले दिनों इंदौर के चार लोगों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई थी । सभी लोग बुधवार की देर रात महाराष्ट्र के लातूर जा रहे थे, तभी रास्ते में ओवरटेक के दौरान इनकी कार सामने से आ रही ट्रक से भिड़ गई थी । टक्कर में तीन कारोबारियों समेत चार लोगों की मौत हो गई थी । इन मृत व्यक्तियों का आज उठावना शोकं सभा थी । इस उठावने में कांग्रेस के प्रत्याशी अक्षय बम भी पहुंचे । वहां पर इस बात की जानकारी लगी की इस घटना में मृत दो व्यक्ति संतोष जैन निवासी कमाठीपुरा और सचिन जैन निवासी स्मृति नगर के परिवार की स्थिति बहुत नाज़ुक स्थिति में है ।

यह जानकारी सामने आते ही अक्षय बम ने मानवता की मिसाल पेश की । उन्होंने मौके पर ही यह ऐलान किया कि आर्थिक रूप से कमजोर दोनों परिवारों के एक-एक बच्चे को नर्सरी से लेकर कॉलेज तक की शिक्षा दिलाई जाएगी । इस शिक्षा का खर्च उनके द्वारा उठाया जाएगा । इसके साथ ही इन दोनों परिवारों का मेडिक्लेम कराया जाएगा ताकि बीमारी की किसी भी स्थिति में परिवार को किसी की तरफ देखना नहीं पड़े । अक्षय बम ने यह भी ऐलान किया कि इन दोनों ही परिवार के एक-एक सदस्य को उनके संस्थान में योग्यता के अनुसार रोजगार दिया जाएगा । हादसे में अपने परिवार के सबसे प्रमुख सदस्य को खो देने के बाद अब परिवार के सामने आने वाले कल की चिंता सता रही थी । ऐसी स्थिति के बीच कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय बम के द्वारा की गई पहल निश्चित तौर पर इस परिवार की चिंता को कम कर देने वाली है । इस शोक सभा में कंई समाज जनों ने भी अपनी चंचला लक्ष्मी का सदुपयोग कर आर्थिक रूप से कमजोर परिवार जनों के लिए सहायता सहयोग प्रदान करने का अभिवचन दिया जो व्यक्ति रोता बिलखता छोड़कर चला गया है उसकी कमी को तो कोई पूरा नहीं कर सकता है लेकिन उसके बाद में परिवार के सदस्यों के सामने आने वाली चुनौती में हाथ बंटाने की यह एक पहल है ।इस अवसर पर दिंगबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश विनायका दयोदय चेरी ट्रैवल ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्र जैन मनाव सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष शरद रावत, राजीव जैन बंटी राजु अलबेला सुदीप जैन राजेश जैन दद्दू आदि समंग्र जैन समाज जन उपस्थित हुए।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *