बच्चाें की शिक्षा हेतु बजाज संस्था की ओर से आर्थिक मदद

    26-Mar-2024
Total Views |

baja 
 
पुणे, 25 मार्च (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
पुणे रेल मंडल के सहयोग से मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के इंद्रायणी सभागार में आरपीएफ, साथी संस्था और जीआरपी के माध्यम से वर्ष 2022 -23 के दौरान रेलवे स्टेशन से बचाए गए पुनर्वसित किए गए बच्चों के लिए एक शैक्षिक सहायता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पुणे स्थित बजाज संस्था की ओर से कॉपोरेट सोशल रेस्पांसिबिलिटी के तहत बच्चों को स्कूल साहित्य प्रदान किया गया. जिसमें अपर मंडल रेल प्रबंधक बृजेश कुमार सिंह एवं मंडल सुरक्षा आयुक्त ज्योतिमणि के करकमलों से बच्चों को शैक्षिक साम्रगी का वितरण और शेष स्कूल फीस का भुगतान करने के लिए चेक के माध्यम से वित्तीय सहायता प्रदान की गई. साथी संस्था बाल कल्याण समिति के आदेशानुसार रेलवे स्टेशनों पर गुमशुदा, घर से भागे हुए और लावारिस बच्चों का पता लगााकर उन्हें उनके माता -पिता को सौंपने का काम कर रही है.
 
इस अवसर पर पुणे मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक बृजेश कुमार सिंह, मंडल सुरक्षा आयुक्त ज्योतिमणि, बजाज सीएसआर की कार्यक्रम प्रबंधक लीना राजन, योजना पलासे उपस्थित थीं. बाल कल्याण समिति की सारिका अगज्ञान, साथी संस्था के बोर्ड मेंबर डॉ. विनीत रायचूर, निदेशक बसवराज शाली व संस्थान के कर्मचारी और 29 बच्चे और उनके माता -पिता आदि इस कार्यक्रम में शामिल हुए. इस अवसर पर गणमान्य अतिथियों ने उपस्थित बच्चों एवं अभिभावकों का मार्गदर्शन किया एवं अभिभावकों एवं बच्चों ने अपने अनुभव साझा किए. संस्थान की ओर से गणमान्य अतिथियों का उपहार देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन संस्थान की परामर्शदाता अनीता वायल ने किया तथा अंत में संस्थान के कार्यक्रम समन्वयक राजवीर सिंह ने सभी गणमान्य अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद किया. यह जानकारी जनसंपर्क विभाग, मध्य रेलवे, पुणे मंडल द्वारा जारी की गई है.