Home Kheti Kisani

Central Government Has Imposed A Ban On The Import Of This Weed Killer Who Will Benefit From This

किसानों के लिए जरूरी खबर: केंद्र सरकार ने इस खरपतवार नाशक के आयात पर लगाया प्रतिबंध

गांव जंक्शन डेस्क, नोएडा Published by: Himanshu Mishra Updated Sun, 28 Jan 2024 06:07 PM IST
सार

केंद्र सरकार ने 1,289 रुपये प्रति किलो से कम कीमत वाले खरपतवारनाशक 'ग्लूफोसिनेट टेक्निकल' (Glufosinate Technical) के आयात पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है।

खरपतवार नाशक का छिड़काव करते किसान।
खरपतवार नाशक का छिड़काव करते किसान। - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार
वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार ने सस्ते खरपतवारनाशक ‘ग्लूफोसिनेट टेक्निकल’ के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है। ये घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए सरकार का बड़ा कदम बताया जा रहा है। आइए जानते हैं...

 
जान लीजिए सरकार का पूरा फैसला 
केंद्र सरकार ने 1,289 रुपये प्रति किलो से कम कीमत वाले खरपतवारनाशक 'ग्लूफोसिनेट टेक्निकल' (Glufosinate Technical) के आयात पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। ग्लूफोसिनेट एक प्रकार का खरपतवारनाशक है। इसका उपयोग खेतों में खरपतवार को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है। 

विदेश व्यापार महानिदेशालय ने अपने आदेश में कहा, ग्लूफोसिनेट टेक्निकल की आयात नीति को मुक्त से निषेध श्रेणी में किया गया है। हालांकि, अगर लागत, बीमा, माल ढुलाई मूल्य 1,289 रुपये प्रति किलोग्राम से अधिक है, तो आयात पहले की तरह मुक्त होगा। महानिदेशालय ने कहा कि आदेश 25 जनवरी, 2024 से प्रभावी हो गया है। 

 
इस फैसले से किसे होगा फायदा? 
सरकार के इस फैसले से सबसे ज्यादा भारत में खरपतवार नाशक बनाने वाली कंपनियों को फायदा मिलेगा। यही नहीं, सरकार का ये फैसला आत्मनिर्भर भारत की ओर भी अच्छा कदम है। 

खरपतवार से कृषि को होता है नुकसान 
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) की रिपोर्ट के मुताबिक, विकसित देशों में कृषि में खरपतवारों से पांच से 10 फीसदी तक नुकसान हो सकते हैं। जबकि विकासशील देशों में यह नुकसान 20 से 30 फीसदी तक हो सकती है। खरपतवार फसल को काफी नुकसान पहुंचाता है। इसके चलते फसलों में रोग और कीट बढ़ जाते हैं, जिससे उपज कम हो जाती है।