ब्रह्मकुमारीज़ बहनों ने महाशिवरात्रि पर्व का आध्यात्मिक रहस्य बताने निकली शिव बारात

mindnews.org
3 Min Read

ब्रह्माकुमारीज़ ने शिव बारात निकालकर सभी भक्तों को मंत्रमुग्ध किया

ब्रह्माकुमारीज़ ने शिव बारात कैसे विधिवत निकले इसके लिए शिवरात्रि आने से पहले ही खजुराहो के ग्राम बमीठा में ब्रह्माकुमारी आश्रम पर शिव ध्वजारोहण कर महाशिवरात्रि महोत्सव मनाया गया ध्वजारोहण वृंदावन साहू जी के कर कमलो द्वारा किया गया इसी तारतम्य में शिव बारात निकालकर महाशिवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ किया गया वही
शिव बारात खजुराहो रोड से प्रारंभ हुई जिसमें सभी माता, बहनों ने कलश एवं भाइयों ने शिव झंडे को लेकर मौजूद रहे वही बारात में शिव जी के साथ-साथ शंकर पार्वती जी की चैतन्य झांकी एवं उनके सभी बाराती के लोग मौजूद रहें वही दूसरी ओर बच्चों के बीच अति आनंद दिखे जब यह बारात बमीठा थाने पर पहुंची, वहां पर बमीठा थाना प्रभारी भ्राता पुष्पद शर्मा जी एवं समस्त स्टाफ ने शिव परमात्मा की आरती करके आशीर्वाद प्राप्त किया एवं ब्रह्माकुमारी विद्या बहन जी ने उनको ईश्वरीय प्रसाद भी भेंट किया ।


यह यात्रा पन्ना रोड होते हुए गई ,जहां भी गई वहाँ सभी मार्ग में जगह-जगह अनेक ग्रामीण गणमान्य ,नागरिकों ने भगवान शिव की आरती व पूजा अर्चना करके शिव जी को प्रणाम किया ग्राम बमीठा में वरिष्ठ डॉक्टर रामअवतार शुक्ला जी,ग्राम के सरपंच भ्राता सनत जैन जी ,डॉक्टर राजेश शर्मा जी, साथ ही खजुराहो में टी आई भ्राता वाल्मीकि चौबे जी ने भी झांकी की प्रशंसा करते हुए कहा शंकर, पार्वती जी की चैतन्य झांकी बहुत आकर्षक रही जो हमें प्रेरित करती है कि हमें भी अपने जीवन में दिव्य संस्कारों को धारण कर ऐसा जीवन बनाना है। पूरे नगर का भ्रमण करते हुए यह शिव बारात राम जानकी मंदिर पहुंची तो वहाँ पर भव्य स्वागत के साथ ,साथ ब्रह्मकुमारी बहनों ने महाशिवरात्रि पर्व का आध्यात्मिक रहस्य बताते हुए कहा कि — हम अपने जीवन में मूल्यों को धारण करें तभी हमारा यह संसार मूल्य निष्ट संसार बन पाएगा और यही वास्तविक शिवरात्रि हैं क्योंकि शिव परमात्मा आकर हमारे जीवन में मूल्य निष्ट समाज की एक आशा की किरण लाते हैं इसीलिए हम सब शिव जयंती मनाते और आने वाले दिनों में महाशिवरात्रि के दिन आप सभी विधिवत शिवरात्रि मनाए हैं वहीँ सभी को ईश्वरीय प्रसाद एवं पत्रिका भेंट की गई।

Share This Article
Share via
Copy link