Move to Jagran APP

Lok Sabha Election 2024: डॉ. हर्षवर्धन ने सक्रिय राजनीति को कहा अलविदा, बताया अब क्यों नहीं लड़ेंगे चुनाव

Harsh Vardhan resigns भाजपा नेता डॉ. हर्षवर्धन ने सक्रिय राजनीति से दूरी बना ली है। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने संदेश में लिखातीस साल से अधिक के शानदार चुनावी करियर के बाद जिसके दौरान मैंने सभी पांच विधानसभा और दो संसदीय चुनाव लड़े मैंने पार्टी संगठन और राज्य और केंद्र की सरकारों में कई प्रतिष्ठित पदों पर काम किया।

By Jagran News Edited By: Piyush Kumar Published: Sun, 03 Mar 2024 02:10 PM (IST)Updated: Sun, 03 Mar 2024 02:29 PM (IST)
डॉ. हर्षवर्धन ने सक्रिय राजनीति को अलविजदा कह दिया है।(फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भाजपा नेता डॉ. हर्षवर्धन ने सक्रिय राजनीति से दूरी बना ली है। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने संदेश में लिखा,"तीस साल से अधिक के शानदार चुनावी करियर के बाद, जिसके दौरान मैंने सभी पांच विधानसभा और दो संसदीय चुनाव लड़े, मैंने पार्टी संगठन और राज्य और केंद्र की सरकारों में कई प्रतिष्ठित पदों पर काम किया।"  वो चांदनी चौंक से मौजूदा सांसद हैं।"

loksabha election banner

मानव जाति की सेवा ही मेरा आदर्श: डॉ. हर्षवर्धन

उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा,"जब मैंने गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करने की इच्छा के साथ पचास साल पहले जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज, कानपुर में एमबीबीएस में दाखिला लिया तो मानव जाति की सेवा ही मेरा आदर्श वाक्य था। दिल से एक स्वयंसेवक, मैं हमेशा पंक्ति में अंतिम व्यक्ति की सेवा करने के प्रयास के दीन दयाल उपाध्याय जी के अंत्योदय दर्शन का प्रबल प्रशंसक रहा हूं। तत्कालीन आरएसएस नेतृत्व के आग्रह पर मैं चुनावी मैदान में कूदा।"

डॉ. हर्षवर्धन ने कोविड के दौर को किया याद

उन्होंने कोविड महामारी के दौर को याद करते हुए लिखा,"मैंने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री के साथ-साथ दो बार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के रूप में कार्य किया, यह विषय मेरे दिल के करीब है। मुझे पहले पोलियो मुक्त भारत बनाने की दिशा में काम करने और फिर उसके पहले और दूसरे चरण के दौरान खतरनाक कोविड​​​​-19 से जूझ रहे हमारे लाखों देशवासियों के स्वास्थ्य की देखभाल करने का दुर्लभ अवसर मिला।

मानव जाति के लंबे इतिहास में, केवल कुछ ही लोगों को गंभीर समय में अपने लोगों की रक्षा करने का विशेषाधिकार दिया गया है! और मैं गर्व से दावा कर सकता हूं कि मैंने जिम्मेदारी से मुंह नहीं मोड़ा, बल्कि इसका स्वागत किया।"

हर्षवर्धन ने पीएम मोदी की लीडरशिप की तारीफ की

 उन्होंने आगे कहा,"मुझे यह अवश्य स्वीकार करना चाहिए कि मैं भारत के इतिहास में सबसे गतिशील प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के साथ मिलकर काम करना एक बड़ा सौभाग्य मानता हूं। देश उनकी फिर से सत्ता में वीरतापूर्ण वापसी की कामना करता है। मैं तंबाकू और मादक द्रव्यों के सेवन के खिलाफ, जलवायु परिवर्तन के खिलाफ और सरल और टिकाऊ जीवन शैली सिखाने के लिए अपना काम जारी रखूंगा। उन सभी के लिए एक बड़ी जयकार, जो उस समय चट्टान की तरह मेरे साथ खड़े रहे, जब मैंने कई चीजें पहली बार हासिल कीं और एक पूर्ण राजनीतिक जीवन जीया।"

यह भी पढ़ें: Pawan Singh: पवन सिंह ने चुनाव लड़ने से किया इनकार, BJP आलाकमान को बताई यह मजबूरी, समर्थक हुए निराश


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.