Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Rohan Gupta Resigns: कांग्रेस को बड़ा झटका, तेजतर्रार प्रवक्ता ने पार्टी छोड़ी; वरिष्ठ नेता पर लगाए ये गंभीर आरोप

    लोकसभा चुनाव से अपनी उम्मीदवारी वापस लेने के बाद रोहन गुप्ता (Rohan Gupta) ने अब पार्टी से इस्तीफा भी दे दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को लिखे एक पत्र में उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। गुजरात कांग्रेस नेता रोहन गुप्ता ने संचार विभाग से जुड़े पार्टी के एक नेता पर लगातार अपमान और चरित्र हनन का आरोप लगाते हुए पार्टी छोड़ी है।

    By Agency Edited By: Nidhi Avinash Updated: Fri, 22 Mar 2024 01:01 PM (IST)
    Hero Image
    कांग्रेस के तेजतर्रार प्रवक्ता ने छोड़ी पार्टी (Image: X/@rohanrgupta)
    एएनआई, नई दिल्ली। Rohan Gupta Resign: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और झटका लगा है। चुनाव से अपनी उम्मीदवारी वापस लेने के बाद रोहन गुप्ता ने अब पार्टी से इस्तीफा भी दे दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को लिखे एक पत्र में उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

    गुजरात कांग्रेस नेता रोहन गुप्ता ने संचार विभाग से जुड़े पार्टी के एक नेता पर 'लगातार अपमान' और 'चरित्र हनन' का आरोप लगाते हुए पार्टी छोड़ी है।

    'X' पर शेयर की चिट्ठी, दर्द किया बयां

    अपने सोशल मीडिया X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किए गए चिट्ठी में लिखा है 'मैं तत्काल प्रभाव से कांग्रेस पार्टी के सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं। मुझे यह बताते हुए दुख हो रहा है कि पिछले दो वर्षों से पार्टी के संचार विभाग से जुड़े एक वरिष्ठ नेता द्वारा लगातार अपमान और चरित्र हनन किया जा रहा है। अब व्यक्तिगत संकट के समय में मुझे यह (इस्तीफा) निर्णय लेने के लिए मजबूर किया।'

    गंभीर स्वास्थ्य स्थितियों से गुजर रहे पिता

    रोहन गुप्ता ने सोशल मीडिया X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा  'मैंने पिछले तीन दिन अपने पिता के साथ बिताए, वह गंभीर स्वास्थ्य स्थितियों से जूझ रहे हैं। इस दौरान मुझे वास्तव में उनके दृष्टिकोण को समझने में मदद मिली।उन्होंने पिछले 40 वर्षों में उनके साथ हुए विश्वासघात का वर्णन किया और बताया कि कैसे नेता अपने बुरे कामों के बावजूद बच निकले। उन घटनाओं के घाव अभी भी ठीक नहीं हुए हैं जिन्हें मैं उनके आंसुओं में देख सकता था।'

    2 सालों तक मानसिक आघात से गुजरा

    रोहन ने आगे बताया कि वह पिछले दो वर्षों से मानसिक आघात से गुजरे, जिसे उनके पूरे परिवार ने देखा है।    उन्होंने संचार विभाग से जुड़े वरिष्ठ नेता पर आरोप लगाया और कहा कि मेरी विनम्रता को मेरी कमजोरी न समझा जाए। उन्होंने आगे कहा 'मैंने अपनी उम्मीदवारी वापस लेने का अपने जीवन का सबसे कठिन निर्णय लिया। अब मैं संचार विभाग से जुड़े नेता द्वारा लगातार अपमान और चरित्र हनन के कारण पिछले 15 वर्षों तक पार्टी की सेवा करने के बाद पार्टी छोड़ने का एक और सबसे कठिन निर्णय ले रहा हूं।'

    यह भी पढ़ें: तमिलनाडु की लोकसभा सीटों पर कांग्रेस का प्लान तैयार, CEC की आज हुई बैठक; अन्य 5 सीटों की उम्मीदवारों पर 27 मार्च को होगा फैसला

    यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव के लिए TDP के 13 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट हुई जारी, वाईएसआर कांग्रेस के दो सांसद का नाम भी शामिल

    देश-दुनिया की हर ताज़ा खबर और सटीक जानकारी, हर पल आपके मोबाइल पर! अभी डाउनलोड करें- जागरण ऐप