Haseeb Monitor

Haseeb Monitor: A Comprehensive Guide to help you to choose right path for your future Hello readers In today's fast-paced world, revenue play a pivotal role in shaping the future of nations and the lives of their citizens. Whether you're a student looking for educational assistance, an entrepreneur seeking financial support, We will try to provide you all important ideas for your business work freelancing Follow us for daily updates

LightBlog

My Blog List

Post Top Ad

LightBlog
LightBlog

Monday, September 18, 2023

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना || 2 लाख 15 हज़ार रुपए सिधे बैंक खाता मे जानिए किन किन को मिलेगा इसे लाभ।Pm Vishvakarma yojna 2023 in hindi।। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लिए आवेदन शुरु। घर बैठे कैसे करे अपने फोन से आवेदन ?

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना क्या है? जानिए कैसे आपको मिलेगा इसका लाभ। 8% तक सब्सिडी देगी सरकार |2 लाख 15 हज़ार रुपए तक सिधे आपके बैंक खाता मे मोदी सरकार देगी। आवेदन कैसे करे?
pm modi vishvakarma yojna 2023 in hindi||



         प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना (Overview)

योजना का नाम(Scheme name) _ Pm vishvakarma Yojna
Launch date_ 17 September 2023
Scheme_ Central Government
Budget_  13 hundred crore
Loan_ 2 lakh 15 thousand 
Official Website pm vishvakarma yojna



Pm Vishvakarma yojna? प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना 2023 क्या है?
 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस योजना को 15 अगस्त 2023 को घोसणा किया था,इसके अन्तर्गत करोड़ो छोटे व्यापारियों को जो हस्थ्कला या जो भारत मे पुराने समय से अपनी करिगिरी हाथो द्वारा कर रहे है उन सबका ध्यान रखते हुए उन सारे छोटे व्यापारियो जो भारत की संस्कृति को पुरे दुनिया मे दिखा रहे है उन सबका योगदान भारत की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने मे कार्य करता है ।इसके अन्तर्गत लोहार,दर्जी,बढ़ई आदि आते है।
भारत सरकार ने पहली बार इन छोटे व्यापारियो को बढ़ावा देने के लिए इस योजना का आरम्भ किया जिसे इन्हे लाभ मिलेगा।

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना से क्या क्या लाभ मिलेगा?

1 पहचान पत्र
इस योजना का लाभ विश्वकर्मा पहचान पत्र और सर्टिफ़िकेट द्वारा मिलेगा।
2 कौशलता

१) इसके अन्तर्गत 6-7 दिन (40) घंटे तक की कौशलता ट्रेनिंग दी जायेगी।
२) इछुक कर्मी 15 दिन की ट्रेनिंग भी ले सकता है।
३) ट्रेनिंग की लागत 500 रूपये प्रति दिन।

3) औजार 
इस योजना के तहत 15000 हज़ार रूपये औजार के लिए दिये जायेंगे।

4) ऋण समर्थन

१) इस योजना के अंतर्गत व्यापारियो को 2 लाख तक ऋण समर्थन दिया जायेगा। पहला समर्थन 1 लाख रूपये का दिया जायेगा| जिसको 18 माह के अन्तराल मे लौटना होगा।
दुसरा समर्थन 2 लाख रूपये का दिया जायेगा जिसकी वापस करने की सीमा 30 माह तक होगी।
२) इसके बाद लाभर्तियो से 5% तक ऋण सरकार वसुलेगी जिसमे 8% सब्सिडी लघुउद्योग द्वारा दिया जायेगा।

5) डिजिटल लेन देन मे भी छुट
इस योजना के अंतर्गत लाभर्तियो को डिज़िटल लेन देन पर हर महिने 100 लेन देन पर केवल 1 रु ही लेगी।

6) बाज़ार मे डिजिटल समर्थन

इसके अन्तर्गत सरकार विश्वकर्मा लाभर्तियो को National committee of marketing (Ncm) द्वारा इनका समर्थन करेगी गुणवत्ता जांच कर उन्हे प्रमाणपत्र देगी।
साथ ही इन्हे डिजिटल,ऑनलाइन,प्लेटफॉर्म द्वारा जोड़ेगी।

What is the eligibility for Pm vishvakarma yojna?इस योजना के अंतर्गत कौन कौन से व्यापारी लाभ उठा सकते है?

 प्रधान मंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत अभी केवल 18 छोटे व्यापारी लाभ उठा सकते है।
 18 ग्रामीण पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को इस पीएम विश्वकर्मा योजना पात्रता 2023 से लाभ मिलेगा।
  1. बढ़ई
  2. नाव बनाने वाला
  3. अस्रकार
  4. लोहार (लोहा)
  5. हथौड़ा और टूल किट निर्माता
  6. मरम्मत करनेवाला
  7. सुनार
  8. पॉटर
  9. मूर्तिकार (मूर्तिकार, पत्थर तराशने वाला), पत्थर तोड़ने वाला
  10. मोची (चमड़ा)/मोची/मोची
  11. राजमिस्त्री
  12. टोकरी/चटाई/झाड़ू निर्माता/कॉयर बुनकर
  13. गुड़िया और खिलौना निर्माता (पारंपरिक)
  14. नाई (नहीं)
  15. मालाकार (मालाकार)
  16. वॉशर
  17. दर्जी (दर्जी)
  18. मछली पकड़ने का जाल बनाना
Certification and I'd card for traders| लाभर्ती इस योजना का लाभ कैसे उठा सकते है?
इस योजना के अंतर्गत सरकार लाभर्तियो को प्रमाण पत्र और पहचान पत्र देगी जिसे लाभर्ति इसका फायदा उठा सकते है।

Who is eligible for this? इसके लिए क्या पात्रता है?
  • एक बढ़ई या शिल्पकार जो उपरोक्त परिवार-आधारित पारंपरिक उद्योगों में से किसी एक में स्व-रोज़गार के आधार पर अपने हाथों और औजारों से काम करता है, पीएम विश्वकर्मा के तहत पंजीकरण के लिए पात्र है।
  • पंजीकरण तिथि पर लाभार्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • पंजीकरण के समय लाभार्थी को उद्योग में काम करना चाहिए और यदि आपने पिछले 5 वर्षों में पीएमईजीपी, पीएम स्वनिधि, मुद्रा या अन्य क्रेडिट-आधारित कार्यक्रमों के तहत कोई ऋण लिया है तो आपको यह लाभ नहीं मिलेगा।
  • परिवार का केवल एक व्यक्ति ही योजना के लिए पंजीकरण करा सकता है और इसके तहत लाभ प्राप्त कर सकता है
  • सरकारी कर्मचारियों के परिवार के व्यक्ति योजना के लिए पात्र नहीं हैं।

Documents required for pm vishvakarma yojna 2023? इस योजना का लाभ उठाने के लिए किन किन दस्तावेज़ की आवश्यकता है?

● आधार कार्ड
 पैन कार्ड
● राशन पत्रिका
● जाति प्रमाण पत्र
● फ़ोन नंबर
● ईमेल आईडी
● पासपोर्ट आकार का रंगीन फोटो
● बैंक खाता संख्या जो आधार कार्ड से लिंक हो

How to apply for Pm vishvakarma yojna 2023? प्रधान मंत्री विश्वकर्मा योजना के लिए किस प्रकार आवेदन करे?

• प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना आवेदन करने के लिए प्रधान मंत्री विश्वकर्मा योजना की आधिकारिक वेबसाइट Pm vishvakarma yojna  पर जाना पड़ेगा।
• इस वेबसाइट पर जाकर आपकों सामने दिख रहे 3 डॉट पर क्लिक करना पड़ेगा और वहा पर लॉग इन का ऑप्शन मिलेगा।
• लॉग इन पर जाके आपको csc लॉग इन करके फॉर्म भर सकते है।

• इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपका अधार कार्ड मोबाइल नं और बैंक खाता से जुड़ा होना चाहिए।
• इसके लिए आप अपनी नजदीकि csc जन सेवा केंद्र पर जाकर भी आवेदन कर सकते है।

                        Important links

Official website link Pm vishvakarma yojna

How to apply for pm vishvakarma yojna 2023 in hindi
Pm vishvakarma  yojna 2023
Modi government scheme
Indian government scheme
Sarkari yojna
 What is the pm vishvakarma yojna

1 comment:

LightBlog

We’ll never share your email address with a third-party.

Categories

Labels

Labels